देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। विश्व एथेलेटिक्स ने बड़ी घोषणा की है।
विश्व एथलेटिक्स ने ओलंपिक स्वर्ण विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार विश्व एथेलेटिक्स ने ओलंपिक स्वर्ण विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत की है। जिसमें पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड के 48 स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व एथलेटिक्स (डब्ल्यूए) ने पहली बार 50,000 डॉलर (41.60 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। यह घोषणा बीते बुधवार को की गई।
कहीं यह बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान जारी किया। जिसमें कहा, ‘विश्व एथलेटिक्स ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा। डब्ल्यूए पेरिस में इस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में सफलता के शिखर को प्राप्त वाले एथलीटों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत करेगा।’ आगे कहा, ‘विश्व एथलेटिक्स की इस पहल में एलए 2028 ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक विजेताओं तक विस्तार किये जाने की प्रतिबद्धता शामिल है।’ रिले टीमों को भी इसी राशि से सम्मानित किया जाएगा, जिसे टीम के सभी खिलाड़ी आपस में साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से जुड़ी पुरस्कार राशि के प्रारूप और संरचना की घोषणा खेलों के समय के करीब की जाएगी।