Site icon Khabribox

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में हुआ पहला उलटफेर, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराया

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। वर्ल्ड कप का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है। आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है।

कल का मैच अफगानिस्तान ने जीता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया। यह मैच रविवार को नई दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम पर खेला गया।

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के साथ उलटफेर

वर्ल्ड कप में 14 लगातार मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने एतिहासिक जीत दर्ज की और 2019 की चैंपियन टीम को ही मात दे दी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Exit mobile version