Site icon Khabribox

रामगंगा नेशनल पार्क के नाम से जाना जाएगा विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क

नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क का नाम जल्द ही बदला जाएगा।जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है। इसे 1936 में लुप्तप्राय बंगाल बाघ के संरक्षण के लिए स्थापित किया गया था और इसका नाम विश्व प्रसिद्ध शिकारी जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया था। यह रामगंगा की पातलीदून घाटी में 1319 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है।

केंद्रीय वन मंत्री अश्विनी चौबे ने दिया नाम बदलने का इशारा

केंद्रीय वन मंत्री अश्विनी चौबे ने कुछ समय पहले इस पार्क का दौरा किया था। उन्होंने वन अफसरों से इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। अफसरों के साथ बातचीत में इस पार्क का नाम रामगंगा नेशनल पार्क ऱखे जाने पर भी चर्चा हुई। बाद में जाते वक्त उन्होंने पार्क की विजिटर बुक पर अपने अनुभव लिखे तो उन्होंने इसे रामगंगा नेशनल पार्क ही लिखा। माना जा रहा है कि अब केंद्र सरकार जल्द ही जिम कार्बेट नेशनल पार्क का नाम रामगंगा नेशनल पार्क ऱखने की अधिसूचना जारी कर देगी।

Exit mobile version