Site icon Khabribox

सुबह की ताजा ख़बरे (10 अक्टूबर,विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के महेसाणा जिले में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया; मोढेरा को देश
का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से संचालित गांव घोषित किया।

◆ जापान के उप रक्षामंत्री तोशीरो इनो ने उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की मिसाइल परीक्षण की गतिविधियां पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। तोशीरो ने कहा कि ये गतिविधियां क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

◆ मुम्‍बई और नई दिल्‍ली में 28 और 29 अक्‍टूबर को आतंकवाद निरोधक समिति की महत्‍वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के राजनयिक और सदस्‍य देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस विशेष बैठक में आतंकवाद से निपटने के लिए नई प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल पर विचार-विमर्श होगा।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार पर बनी फिल्म ‘गंधाड़ा गुड़ी’ का ट्रेलर जारी होने पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फिल्म कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति श्रद्धांजलि है।

◆ क्रीमिया को रूस के मुख्‍य भाग से जोडने वाले पुल के कुछ हिस्‍से को हाल ही में जबर्दस्‍त धमाके से नुकसान पहुंचा था। रूस ने इसकी मरम्‍मत और सुरक्षा का कार्य शुरू कर दिया है। राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने संघीय सुरक्षा सेवा को इसकी जिम्‍मेदारी दी है।

◆ मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया।

◆ प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- माओवादी की प्रमुख सदस्य ए. ऊषा रानी ने तेलंगाना पुलिस महानिदेशक एम. महेन्द्र रेड्डी के समक्ष समर्पण कर दिया। आंध्रप्रदेश की निवासी ऊषा रानी उर्फ विजयक्का उर्फ पोचक्का पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कई हिंसक घटनाओं में शामिल होने के आरोप थे।

◆ निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ_शिंदे- दोनों गुटों पर शिवसेना का नाम और पार्टी के प्रतीक-चिह्न तीर-धनुष का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। यह रोक अंधेरी-पूर्व विधानसभा उप-चुनाव के लिए लगाई गई है।

◆ महाराष्ट्र: उरण में स्थित एक बिजली उत्पादन स्टेशन पर हुए विस्फोट में 3 लोग घायल हो गए हैं, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक जूनियर इंजीनियर विवेक धूमले की इलाज के दौरान मौत हो गई।

◆ दिल्ली में बौद्ध धर्म के कार्यक्रम में शामिल होकर विवादों में आए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफ़ा दे दिया।

Exit mobile version