Site icon Khabribox

कोविड महामारी के उपचार के लिए विश्‍व की पहली गोली को मिली मंजूरी

ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कोविड-19 के हल्‍के लक्षण वाले लोगों के उपचार के लिए विश्‍व की पहली एंटीवायरल गोली को मंजूरी दे दी है।

हल्‍के से मध्‍यम लक्षण वाले लोगों के लिए अधिकृत किया गया है

औषधि और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल उत्‍पाद नियामक एजेंसी ने बताया कि मोल्‍नुपिराविर को गंभीर संक्रमण का खतरा रोकने में प्रभावी पाया गया है।
इसे हल्‍के से मध्‍यम लक्षण वाले लोगों के लिए अधिकृत किया गया है, जिनमें संक्रमण गंभीर हो जाने का कम से कम एक कारण हो। इन कारणों में मोटापा, 60 वर्ष से अधिक उम्र, डायबिटिज या हृदय रोग शामिल हैं।

काफी उपयोगी और प्रभावी साबित होगी

ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री साजिद जावेद ने कहा कि यह गोली गंभीर संक्रमण की आशंका वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी और प्रभावी साबित होगी।

Exit mobile version