Site icon Khabribox

दुनिया की सबसे छोटी महिला एलीफ का 33 की उम्र में निधन

विश्व की सबसे छोटी महिला के रूप में  जाने जानी वाली महिला एलीफ कोकामन का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 2010 में एक वर्ष तक एलीफ का नाम दर्ज रहा था। 33 वर्षीय एलीफ तुर्की के उस्मानिया प्रांत स्थित कादिरली शहर की रहने वाली थी।

गुरुवार को एलीफ ने ली अंतिम सांस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलीफ कोकामन के कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मंगलवार को अचानक बीमार होने के बाद अस्पताल में उन्हें एडमिट करवाया गया जहाँ एलीफ की हालत काफी बिगड़ती गई, काफी संघर्ष के बाद गुरुवार को एलीफ से अंतिम सांस ली।

एलीफ का कद था मात्र 2.5 फुट

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज करवाने के बाद एलीफ ने कहा था कि बचपन में उन्हें उनकी लंबाई की वजह से स्कूली बच्चे चिढ़ाते थे, लेकिन उनको उम्मीद थी कि एक दिन ये दुनिया उनको जरूर पहचानेगी। एलीफ कोकामन की लंबाई 2.5 फुट थी और उनको अपने कद पर गर्व था।

Exit mobile version