Site icon Khabribox

ज्ञानवापी परिसर में 31 साल बाद शुरू हुई पूजा-अर्चना

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

परिसर में हुई पूजा-अर्चना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पूजा-अर्चना हो रही है। बताया कि 31 साल बाद भगवान की अराधना हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी की जिला अदालत ने बीते कल बुधवार (31 जनवरी) को परिसर में मौजूद तहखाने में हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश दिया है। जिसके बाद आज गुरुवार (1 फरवरी) सुबह लोग पूजा करने के लिए तहखाने में पहुंचे।

रिपोर्ट में ज्ञानवापी को बड़ा हिंदू मंदिर बताया

रिपोर्ट्स के मुताबिक एएसआई की 176 सदस्यीय टीम ने ज्ञानवापी परिसर का जो सर्वे किया था। रिपोर्ट में ज्ञानवापी को बड़ा हिंदू मंदिर बताया गया है। इसमें 32 अहम हिंदू स्थलों का जिक्र है। शिवलिंग के साथ नंदी, गणेश की मूर्तियां भी मिली हैं। पत्थर की मूर्तियों के साथ ही अलग-अलग धातु, टेराकोटा सहित घरेलू इस्तेमाल की 259 सामग्रियां मिली हैं।

Exit mobile version