आज भी हमें पुराने नोटों और सिक़्को को संभालकर रखने का काफी शौक होता है। आज भी पूराने सिक़्को और नोटों की बाजारों में काफी डिमांड है। आप लोगो के लिए एक अच्छी खबर है।
यह है अनिवार्य-
यदि आपके पास वर्ष 1994 व 2000 में आरबीआई द्वारा जारी किये गये 2 रुपये के दो सिक्के है तो यह आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। इन सिक्कों के पीछे में भारत का झंडा व नक्शा बना होना चाहिए।इस तरह दो सिक्कों को बेचकर आप दस लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
इतनी होगी कीमत-
इसके लिए आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप सिक्के की फोटो क्लिक करें और इसे साइट पर अपलोड कर दें। इसके बाद खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेंगे। क्विकर quikr वेबसाइट पर इन रेयर सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है।