Site icon Khabribox

नाम से होती है आपके व्यक्तित्व की पहचान, इन चार अक्षरों के नाम से शुरुवात होने वाले जातकों की जानें  विशेषता 

नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव और गुणों का पता चलता है।  किसी भी व्यक्ति का नाम उसके व्यक्तित्व को बहुत अधिक प्रभावित करता है। हर अक्षर की अपनी अंकीय ऊर्जा, तरंग और प्रभाव होता है ।आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इससे आपके व्यक्तित्व के बारे में कई संकेत मिलते हैं । तो आज हम “A,G,N, U” अक्षरों से जिनके नाम की शुरुवात होती हैं उनकी विशेषता को जानेंगे ।

A अक्षर से नाम के शुरु होने वाले लोगों की विशेषता

जिन लोगों के नाम की शुरुवात ‘A‘अक्षर से  होती है । ऐसे लोग मानसिक रूप से काफी सशक्त माने जाते हैं । इन लोगों को  दूसरों को कंट्रोल करना काफी पसंद होता है।  क्योंकि इनमें लीडरशिप की क्वालिटी अच्छी खासी होती है।  इन्हें खुद से ही नियम बनाना ज्यादा पसंद होता है । पहले अक्षर से शुरुवात होने की वजह से ये लोग काफी सशक्त तो माने जाते ही हैं साथ ही  धैर्यवान इनका सबसे बड़ा गुण होता है। 

G’ अक्षर से नाम के शुरु होने वाले लोगों की विशेषता

जिन लोगों के नाम की शुरुवात ‘G’ अक्षर से होती है । ये लोग काफी उदार हृदय के माने जाते हैं।  साथ ही ये लोग काफी ईमानदार भी माने जाते हैं। दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इनको सब कुछ एकदम परफेक्शन के साथ चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें ये बात काफी परेशान करती है। ये एडजस्टेबल नेचर के होते हैं । हर एक माहौल में ढल जाने का गुण इनमें विद्यमान होता है। एक बार किसी बात से सबक लेने के बाद ये काफी सोच समझकर कदम उठाते हैं । अगर कोई इनका विश्वास तोड़ दे तो ये दुबारा उस पर भरोसा कभी नहीं करते ।

N’अक्षर से नाम के शुरु होने वाले लोगों की विशेषता

जिन लोगों का नाम ‘N’ अक्षर से शुरू होता है, वे बहुत ही ऐक्टिव, गैर-पारंपरिक सोच के होते हैं  । ये बहुत आलोचक किस्म के होते हैं और इसीलिए इन्हें आसानी से कोई पसंद भी नहीं आता है ।ये काफी रिसर्चर प्रवृति के होते हैं।  उनकी प्रकृति से कलात्मक होते हैं ।  इनकी रुचि लेखन या दूसरे कलात्मक कार्यों में होती है । लेकिन ये कई बार  ईर्ष्यालु हो जाते हैं । ये इनका सबसे बड़ा नकारात्मक पक्ष माना जाता है। 

U’ अक्षर से होती हैं जिनके नाम की शुरुवात

‘U’ अक्षर से जिनके नाम की शुरुवात होती है ऐसे लोग काफी क्रिएटिव माने जाते हैं।  नई चीज़ों को सीखना, नई चीज़ों पर काम करना इन्हें बेहद पसंद होता है।  ये जल्द ही किसी कभी दिल जीतने की क्षमता रखते हैं । और ये अपने से ज्यादा औरों का खयाल रखते हैं।  ये लोग काफी  बुद्धिमान माने जाते हैं, इसलिए हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं । ये लोग थोड़ा जिद्दी स्वभाव के होते हैं इसलिए इनसे प्रेम से ही कार्य कराया जा सकता है।  इन लोगों को बच्चों के साथ खेलना मस्ती मजाक करना काफी पसंद होता हैं। हंसमुख प्रवृति के होने की वजह से ये लोग सबको पसंद आते हैं ।

Exit mobile version