Site icon Khabribox

यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक की मौत, दौड़ते समय आया हार्ट अटैक


यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक को दौड़ते समय हार्ट अटैक आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और दशहरा पर घर आया हुआ था।

दौड़ते समय युवक को आया हार्ट अटैक-

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सावन विश्वकर्मा (22) के तौर पर हुई, जो कि दिल्ली में IAS की तैयारी कर रहा था। सावन रोजाना सुबह दौड़ता था। सुबह सावन दौड़ने गया था तो उसे चक़्कर आ गया और उसकी मौत हो गई। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने रोते हुए बताया कि, सावन विश्वकर्मा अफसर बनना चाहता था। वह अपने परिवार में सबसे छोटा था।

Exit mobile version