March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

देश में जीका वायरस ने दी अपनी दस्तक, जाने किस राज्य में आया पहला मामला

देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप से लोग अभी सही से उभर भी नहीं पाए हैं, वही देश हर रोज नए वायरसों के मिलने से और दिक़्क़तें बढ़ने लगी है। जिसके बाद एक और वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसका नाम है जीका वायरस।

केरल में मिला जीका वायरस-

केरल में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। वही तिरुवनंतपुरम में जीका वायरस के 13 अन्य संदिग्ध मामले है, जिनमें डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। जिनके नमूने पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में भेजे गए हैं।

गर्भवती महिला में हुई जीका वायरस की पुष्टि-

जिसमें जून 2021 में  केरल में एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई थी। जिसमें मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से गर्भवती महिला जीका वायरस से संक्रमित हुई थी। 

जीका वायरस के लक्षण-

जीका वायरस में बुखार, सिरदर्द और त्वचा पर लाल निशान जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। जिसमें यह बीमारी मच्छरों से फैले एक वायरस के कारण होती है, जो दिन में काटता है। जीका वायरस में इसमें बुखार, दाने, आंख आना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, बेचैनी या सिरदर्द भी  शामिल हैं।