अल्मोड़ा: कांंग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घघाटन

अल्मोड़ा-अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांंग्रेस के अल्मोड़ा विधानसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी के चुनाव कार्यक्रम का आज साई होटल में श्री गणेश किया गया।

कोविड गाईडलाईन का किया पालन-

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, प्रत्याशी मनोज तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,प्रदेश मीडिया कार्डिनेटर आकांक्षा ओला,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने सामूहिक रूप से रिबन काट चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर शासन द्वारा प्रदत्त कोविड गाईडलाईन का पूर्ण पालन किया गया।

कांंग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की-

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि विगत पांच सालों में अल्मोड़ा विधानसभा में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया जिसकी जवाबदेही से बचने के लिए भाजपा ने अल्मोड़ा में अपना प्रत्याशी तक बदल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी बदलकर अगर भाजपा अपनी निष्क्रियता को छिपाना चाहती है तो अब यह सम्भव नहीं है।उन्होनें कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा की जनता इस बार पूरी तरह से कांंग्रेस के पक्ष में है तथा कांंग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी को जनता भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजेगी।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि आम जनता महंगाई,बेरोजगारी से तंग आकर इस प्रदेश में कांंग्रेस की सरकार लाने के लिए आतुर हुई है।ऐसे वक्त पर हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि मनभेद,मतभेदों को भुलाकर अल्मोड़ा सहित सभी छः विधानसभाों में एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और कांंग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।कांंग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने इस अवसर पर जनता का आह्वाहन करते हुए कांंग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह लोग रहे उपस्थित-

इस अवसर पर सेवादल जिलाध्यक्ष महेन्द्र बिष्ट, सिकन्दर पवार, प्रदेश सचिव परितोष जोशी,ब्लाक अध्यक्ष पूरन सुप्याल,भूपेन्द्र भोज,जिला पंचायत सदस्य जीवन भण्डारी, देवेन्द्र बिष्ट डिम्पल,संजय वाणी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौहान,धीरेन्द्र गैलाकोटी,राधा बिष्ट, लीला जोशी,यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,एन एस यू आई जिलाध्यक्ष पवन मेहरा,एडवोकेट महेश आर्या,अख्तर हुसैन, सभासद सचिन आर्या,हेम तिवारी,दीप डांगी,तारा चन्द्र जोशी,गीता सैनी,गीता बिष्ट,गोपा नयाल,भुवन चन्द्र पाण्डेय,राबिन भण्डारी, दीवान सतवाल,नूर अकरम खान,कार्तिक साह,धनन्जय सिह,विनोद वैष्णव सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।