उत्तराखंड: अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक में डूबा मजदूर, मौत


धर्मपुर डांडा स्थित निर्माणाधीन मकान के अंडरग्राउंड टैंक की लाइन में दिक्कत आने के चलते मंगलवार को उसको देखने के लिए अंदर घूसे मजदूर की डूबने से मौत हो गयी।

मजदूर की मौत-

जानकारी के अनुसार धर्मपुर डांडा में लेन चार स्थित एक मकान का निर्माण चल रहा है। वहां अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक में कुछ दिक़्क़त आ गयी थी । जिस पर सूरज (40) पुत्र जगजीवन मूल निवासी समस्तीपुर, बिहार उसमें घुस गया। वह टैंक गहरा था और पानी से भरा था। जिसमें मजदूर डूब गया। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।