देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज देश का बजट जारी हो गया है। आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए पेश किया बजट
इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने कार्यकाल का आज छठा बजट पेश किया है। वित्त मंत्री के रूप में यह उनका छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। निर्मला सीतारमण ने आज लगातार छठा बजट पेश किया है। सीतारमण इसके साथ ही लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के क्लब में शामिल हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरिम बजट से वर्तमान सरकार को नई सरकार के आने और पूर्ण बजट पेश होने तक देश को चलाने के लिए पैसा मिलता है। यह अंतरिम या मिनी बजट है। नई सरकार के गठन के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।
देखें पूरी जानकारी
वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से बजट 2024 की घोषणा के बाद इससे जुड़े सभी दस्तावेज जनता के देखने के लिए https://www.indiabudget.gov.in पर ऑनलाइन अपलोड किए गए हैं। इसमें देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने है। इस बजट को आप सरकारी ऐप Union Budget Mobile App पर भी एक्सेस कर सकते हैं। इस पर बजट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध होगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए पेश किया बजट
इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने कार्यकाल का आज छठा बजट पेश किया है। वित्त मंत्री के रूप में यह उनका छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। निर्मला सीतारमण ने आज लगातार छठा बजट पेश किया है। सीतारमण इसके साथ ही लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के क्लब में शामिल हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरिम बजट से वर्तमान सरकार को नई सरकार के आने और पूर्ण बजट पेश होने तक देश को चलाने के लिए पैसा मिलता है।
3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का फैसला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा, अभी तक 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है, हमने अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का फैसला किया है।
रूफ-टॉप सोलराइजेशन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “रूफ-टॉप सोलराइजेशन के माध्यम से 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यह योजना अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के ऐतिहासिक दिन पर प्रधानमंत्री के संकल्प का पालन करती है।”
ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे। कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।
आयुष्मान भारत योजना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को बढ़ाने का ऐलान किया।’ आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा।
‘अमृत काल के लिए बताई रणनीति’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘अमृत काल के लिए रणनीति’ बताई। उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार ऐसी आर्थिक नीतियां अपनाएगी जो विकास को बढ़ावा दें और बनाए रखें, समावेशी और सतत विकास की सुविधा प्रदान करें, उत्पादकता में सुधार करें, सभी के लिए अवसर पैदा करें, उन्हें अपनी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करें और ऊर्जा निवेश और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संसाधनों के उत्पादन में योगदान दें।’
किसानों के लिए हुईं ये घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि 11.8 करोड़ किसानों को सरकारी मदद दी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के माध्यम से करोड़ों किसानों को रकम सीधी ट्रांसफर की जा रही है। पीएम किसान योजना का देशभर के अन्नदाता लाभ पा रहा हैं। साथ ही पीएम फसल योजना का लाभ चार करोड़ किसानों को दिया जा रहा है।
आम लोगों को फ्री मिलेगी 300 यूनिटी बिजली
बजट 2024 में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का जिक्र हुआ और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस योजना के तहत जिन लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगेगा, उन्हें 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा और हवाई अड्डों की संख्या बढ़ गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ने जल्द ही तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे और यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा। FASTag KYC Deadline: फास्टैग को लेकर बड़ी राहत, बढ़ी KYC पूरा करने की डेडलाइन।
आम आदमी को कोई फायदा नही
लोकसभा चुनाव की वजह से सरकार ने इस बजट में लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की हैं। इस बजट से आम आदमी को कोई फायदा नहीं मिला है।