03 अप्रैल: सबसे बड़ी क्रांति का दिन: आज के ही दिन किया गया था दुनिया का पहला फोन काॅल, 01 किलोग्राम था वजन, जानें

आज 03 अप्रैल 2025 है। आज ही के दिन 1973 में, दुनिया का पहला मोबाइल फोन कॉल किया गया था। इसे दुनिया का सबसे बड़ी क्रांति का दिन भी कहा जाता है।

दुनिया में पहली बार मोबाइल फोन से किया था पहला फोन कॉल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अप्रैल, 1973 को मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने दुनिया का पहला मोबाइल फोन कॉल किया। जो न्यूयॉर्क की सड़कों पर खड़े होकर किया गया था। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी बेल लैब्स के इंजीनियर जोएल एंगेल को यह फोन किया था। इस कॉल के लिए जिस मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था, वो किसी ईंट के आकार जितनी बड़ी और भारी थी। ये World’s First Portable Cell Phone था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्टिन कूपर ने जोल इंगेल को कॉल करके कहा था, ‘मैं तुम्हे एक सेल फोन से कॉल कर रहा हूं। एक असली सेल फोन। पर्सनल, जिसे हाथों में लेकर घूमा जा सकता है, वैसा सेल फोन।’