04 फरवरी: लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करने व रोकथाम हेतु हर साल मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, खास है इस बार की थीम

आज 04 फरवरी है। आज विश्व कैंसर दिवस है। दुनिया भर में आज वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य है लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करना, इसके लक्षणों की पहचान करना और इसकी रोकथाम के लिए जानकारी प्रदान करना है।

जाने कब हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) ने विश्व कैंसर दिवस की स्थापना 4 फरवरी 2000 को पेरिस में नई शताब्दी के लिए हुए विश्व कैंसर सम्मेलन में की थी। तब से हर साल 4 फरवरी को ही अलग अलग थीम के साथ विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है, जिससे कैंसर के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके और कैंसर के मरीजों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर की जा सके। इस दिन कैंसर के प्रति जागरुक करने लिए कई सरकारी और प्राइवेट संस्थाएं कैंप, लेक्चर और सेमीनार आयोजित करती हैं।

करें कैंसर के लक्षणों की पहचान

कैंसर के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि यह शरीर के किस हिस्से में विकसित हो रहा है। मुख्यरूप से कैंसर के कारण थकान, अस्पष्टीकृत वजन कम होने की समस्या, त्वचा में परिवर्तन जैसे त्वचा का पीला या काला पड़ना, निगलने में कठिनाई, अस्पष्टीकृत रक्तस्राव की समस्या कैंसर का संकेत हो सकती है। अगर आपके शरीर में कहीं भी असामान्य तरीके से गांठ महसूस हो रही है तो इसकी समय रहते जांच जरूर कराएं।

जाने इस साल की थीम

हर साल विश्व कैंसर दिवस की एक अलग थीम रहती हैं, इस साल वर्ल्ड कैंसर डे की थीम “कैंसर केयर गैप को कम करें” है।