अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण में गिरावट आने लगी है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब कम होता जा रहा है । जिसके बाद अल्मोड़ा में अब तक कोरोना के कुल 11855 मामले सामने आए हैं।
आज जिलेभर से 05 में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि-
आज शनिवार को जिलेभर में रिकॉर्ड 05 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा में अब कोरोना का असर कम होने लगा है और रिकवरी रेट बढ़ा रहा है।
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आज इतने मामले आए सामने-
इन जगहों से आए कोरोना संक्रमण के मामले-
जिसमें ब्लॉक हवालबाग 02,धौलादेवी 01 व ताड़ीखेत से 02 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
जिले में एक़्टिव केस पहुंचे 45-
अल्मोड़ा में अब कुल एक्टिव मामले 45 पहुंच गये है। जबकि अब तक 139 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
कोरोना संक्रमण को दी मात-
कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 11671 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।