07 दिसंबर: आज है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, भगवान गणेशजी की पूजा से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जानें शुभ मुहूर्त

आज 07 दिसंबर है। आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी है। अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है और यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए विशेष होता है। यह व्रत जीवन की बाधाओं को दूर करने और सुख-समृद्धि लाने के लिए रखा जाता है।अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 07 दिसंबर 2025 को है।

जानें शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार दिसंबर 2025 में अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 7 दिसंबर, रविवार को है। चतुर्थी तिथि 7 दिसंबर को शाम 06:24 बजे शुरू होगी और 8 दिसंबर को शाम 04:03 बजे समाप्त होगी। चंद्रमा का उदय 7 दिसंबर को शाम 07:55 बजे होगा, जो व्रत पारण का समय है। 

खास है महत्व

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की आराधना करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही मान्यता है कि इस दिन गणपति बाप्पा सभी बाधाओं को दूर कर भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। गणाधिप संकष्टी का यह व्रत सूर्योदय से शुरु होकर चंद्र दर्शन के बाद खत्म होता है। चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन का विशेष महत्व होता है। चांद को देखने के बाद ही यह व्रत पूरा होता है।