07 सितंबर: पेरिस पैरालंपिक 2024, देखें आज का पूरा शेड्यूल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कुछ दिनों पहले  पेरिस ओलंपिक का समापन हुआ है। जिसके बाद अब पेरिस पैरालंपिक 2024 शुरू हो गया है।

पेरिस पैरालंपिक 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत 28 अगस्त से हुई। इसका समापन 08 सितंबर को होगा। जिसमें 22 खेल शामिल होंगे। 11 दिनों तक चलने वाले इस शानदार आयोजन में 269 सत्रों (सुबह, दोपहर और शाम) में कुल 549 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। भारत की 84 सदस्यीय टीम पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा ले रहीं हैं।

07 सितम्बर आज का शेड्यूल

🏅🏅पैरा साइकिलिंग
महिला C1-3 रोड रेस – दोपहर 1:00 बजे
पुरुष C1-3 रोड रेस – दोपहर 1:00 बजे

🏅🏅पैरा डिंघी
पुरुष कयाक एकल KL1 200 मीटर सेमीफाइनल – दोपहर 1:30 बजे
महिला VA एकल VL2 200 मीटर सेमीफाइनल – दोपहर 1:58 बजे
पुरुष कयाक एकल KL1 200 मीटर फाइनल ए – दोपहर 2:50 बजे
महिला VA एकल VL2 200 मीटर फाइनल बी – दोपहर 3:14 बजे
महिला VAएकल VL2 200 मीटर फाइनल ए – दोपहर 3:22 बजे

🏅🏅पैरा टेबल टेनिस
महिला एकल WS4 सेमीफाइनल – दोपहर 1:30 बजे से
महिला एकल WS4 स्वर्ण पदक मैच – रात 9:30 बजे

🏅🏅पैरा एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक F41 फाइनल – रात 10:30 बजे
महिला 200 मीटर T12 फाइनल – रात 11:03 बजे

यहा देखें प्रसारण

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसका लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। जबकि इसकी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।