सोने की खान ढहने से 14 खनिकों की मौत, बीस से अधिक घायल

यहां सोने की खान ढहने से कम से कम चौदह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए। सूडान में देश के उत्‍तरी राज्‍य में सोने की खदान धंस जाने के दौरान ये हादसा हुआ। 

भारी मशीनरी से सोने के लिए कर रहे थे खुदाई, उसी दौरान हुआ हादसा

सरकार के स्‍वामित्‍व की सूडानी खनिज संसाधन कंपनी के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि वाडीहलफा शहर से 70 किलोमीटर दूर स्थित अल जबाल अल अहमर खदान के हादसे में पर्वत की दिशा में खदान का एक भाग क्षतिग्रस्‍त हो गया। सूडान समाचार एजेंसी के अनुसार खनिक भारी मशीनरी से सोने के लिए खुदाई कर रहे थे, जिससे दुर्घटना हुई।