24 अप्रैल: क्रिकेट के भगवान, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन, जाने उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्से

आज 24 अप्रैल है। आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है। सचिन तंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। अपनी बल्लेबाजी का जादू उन्होंने इस कदर बिखेरा कि लोगों ने उन्हें क्रिकेट के भगवान का दर्जा भी दे दिया। इस मौके पर आज फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिये जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

आज सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट की दुनिया में सचिन ने अपना पहला कदम 1989 में रखा। सचिन ने साल 1989 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं मास्टर ब्लास्टर का नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले वाले बल्लेबाजों में से एक है। वह राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

सचिन तेंदुलकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

🏏🏏सचिन तेंदुलकर को यह नाम उनके पिता ने मशहूर संगीत निर्देशक सचिन देव बर्मन के नाम पर दिया।
🏏🏏भारत ने जब 1983 में वर्ल्ड कप जीता तो सचिन मात्र 10 साल के थे। उसी वक्त उन्होंने फैसला किया कि उन्हें भी वर्ल्ड कप उठाना है।

🏏🏏इसके बाद उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर उन्हें लेकर कोच रमाकांत अचरेकर के पास पहुंचे जहां से उनकी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई।
🏏🏏19 वर्ष की अवस्‍था में सचिन तेंदुलकर काउंटी क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाडी बन गए।
🏏🏏सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला रणजी ट्राफी मैच रवि शास्त्री की कप्तानी में खेला था।
🏏🏏भारत सरकार की तरफ से सचिन तेंदुलकर को राजीव गांधी खेलरत्न, अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। यह तीनों सम्मान हासिल करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी है।
🏏🏏एक कैलेंडर-वर्ष में सबसे ज्यादा शतक सचिन के नाम हैं। 1998 में उन्होंने 9 एकदिवसीय शतक ठोके थे।
🏏🏏टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन बनाने और 40 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाडी सचिन तेंदुलकर है।
🏏🏏उन्होंने अपने वनडे कॅरिअर का समापन 49 शतकों के साथ किया, लेकिन उनके 463 मैचों में से पहला इस पाकिस्तानी शहर में खेला गया था।
🏏🏏वह अमेरिका के पूर्व टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकनरो के बड़े प्रशंसक थे। 
🏏🏏सचिन तेंदुलकर ने जब संन्यास लिया था तब विराट कोहली ने अपनी चेन तेंदुलकर को उपहार में दी। यह चेन कोहली के पिता की स्मृति थी। कोहली ने वानखेड़े ड्रेसिंग रूम में सचिन के लिए “तुझ में रब दिखता है” गाना गाया था।