29 मई: रंभा तीज आज, सुहागिन महिलाएं सौभाग्य, समृद्धि और वैवाहिक सुख की प्राप्ति के लिए रखती है व्रत, जानें अप्सरा रंभा की पूजा विधि

आज 29 मई 2025 है। आज रंभा तीज है। हिंदू धर्म में हर तीज-त्योहार की विशेष महत्व होता है। रंभा तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। यह व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस दिन अप्सरा रंभा की पूजा की जाती है, जो सौंदर्य, सौभाग्य और युवावस्था की प्रतिक है। इस दिन विभिन्न अप्सराओं की पूजा करने से सौभाग्य, समृद्धि और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है। विवाहित महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार कर व्रत रखती हैं और भगवान शिव तथा माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं।

जानें शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 28 मई, बुधवार को रात 1 बजकर 54 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 29 मई, गुरुवार के दिन रात 11 बजकर 18 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, रंभा तीज का व्रत 29 मई को रखा जाएगा।
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:03 बजे से 4:44 बजे तक है।
पूजा का शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:51 मिनट से 12:46 मिनट तक रहेगा।

जानकारी पूजन विधि

आज सुबह उठकर गंगाजल मिले पानी से स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। अब पूजा स्थान पर बैठकर हाथ में जल लेकर अपने व्रत का संकल्प लें। ध्यान रहें कि आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो। पूजा के लिए एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। साथ ही, अप्सरा रंभा की मूर्ति या चित्र भी रखें। इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान करें और देवी के समक्ष घी का दीपक जलाएं। पूजा में मौसमी फल, लाल पुष्प, काली चूड़ियां, पायल, आलता, इत्र आदि अर्पित करें। सोलह श्रृंगार करके श्रद्धा से व्रत का संकल्प लें।