अफगानिस्‍तान के कंधार शहर में शिया समुदाय की एक मस्जिद में जुम्‍मे की नमाज के दौरान हुए विस्‍फोट में 32 लोग मारे गये

अफगानिस्‍तान के कंधार शहर में आज शिया समुदाय की एक मस्जिद में जुम्‍मे की नमाज के दौरान हुए विस्‍फोट में 32 लोग मारे गये और 53 घायल हो गये। अभी विस्‍फोट के कारण का पता नहीं चल सका है।

पहले भी हुआ था आत्‍मघाती हमला

प्रांतीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी- एएफपी को बताया कि घायलों को शहर के मीरवाइस अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है। इससे पहले, पिछले सप्ताह भी उत्‍तरी शहर कुंदूज़ की एक मस्जिद मे शिया समुदाय के नमाजियों पर आत्‍मघाती हमला हुआ था, जिसकी जिम्‍मेदारी इस्‍लामिक स्‍टेट ने ली थी।