अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बेस अस्पताल में सीटी स्कैन कक्ष में शॉट सर्किट से लगी आग, मचा हडकंप


     
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में  सीटी स्कैन कक्ष में शॉट सर्किट से अचानक एसी में आग लग गई। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।

अस्पताल में सीटी स्कैन कक्ष में लगी आग-

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बेस अस्पताल के अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन कक्ष में लगे एसी में अचानक लाग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे सीटी स्कैन कक्ष में फैल गई। इस दौरान कक्ष से बाहर निकले धुंए से यहां मौजूद लोगों का इस ओर ध्यान गया। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इससे कक्ष में रखे सभी उपकरण आग की चपेट में आने से बच गये। इसी दौरान सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां तैनात कर्मचारी  आग बुझाने में जुट गये। करीब दो डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

यह लोग रहें उपस्थित-

इस दौरान आग पर काबू पाने वालों में डॉ. अनिल पांडे, महेश भट्ट, भूपाल सिंह मेहता, कुंदन कनवाल, सतीश कुमार, बीडी अवस्थी आदि रहे।