सोमेश्वर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने बरामद की अवैध शराब-
जिसके तहत दिनांक 11.01.2022 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेन्द्र प्रसाद द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चैकिंग गिरेछिना भूलगांव के पास राजेन्द्र सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम डोबा चौहाना जिला बागेश्वर के कब्जे से 14 बोतल कीमत 7280 रु एवं दिनांक 12.01.2022 को कौसानी रोड एसबीआई के पास आदित्य होटल के संचालक गोविन्द बल्लभ पाण्डेय पुत्र हरीश चन्द्र निवासी कौसानी बागेश्वर के कब्जे से 02 पेटी कीमत 9600रु होने पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।