देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक अभी की बड़ी खबर दिल्ली से सामने आई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सिसोदिया की गिरफ्तारी सबूतों को नष्ट करने के आरोप में की गई है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। पिछले काफी लंबे समय से उनके खिलाफ जांच चल रही थी। गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर आप पार्टी के मंत्रियों द्वारा इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। वहीं एक बार फिर से शराब घोटाले की चर्चा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन से संदेशों के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर मंत्री से पूछताछ की। सीबीआई जांचकर्ता सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया।
शराब घोटाला मामले ने पकड़ा था तूल
दरअसल 17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति लागू की। इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए और हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं। इस तरह से कुल मिलाकर 849 दुकानें खुलनी थीं। वहीं नई शराब नीति से जनता और सरकार दोनों को नुकसान होने का आरोप है। वहीं, बड़े शराब कारोबारियों को फायदा होने की बात कही गई है। जिस पर यह आरोप लगाया गया कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर बड़े शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाइसेंस शुल्क बढ़ाया। वहीं जब शराब घोटाले के मामले ने तूल पकड़ा तो केंद्र सरकार ने भी इसकी जांच करवाई।
कल कोर्ट में किया जाएगा पेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उनका मेडिकल टेस्ट होगा। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।