उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (1 मार्च, बुधवार, फाल्गुन, शुक्ल, पक्ष, दशमी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ भगवे झंडे पर सवाल उठाने वाली यूट्यूबर स्वाति नेगी पर हाईकोर्ट का फैसला – किसी भी तरह की जांच पर लगी रोक – पुलिस ने स्वाति नेगी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराए थे। IPC की धाराएं 153ए & 295 ए किस आधार पर लगाई गईं हैं। HC में मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी।
◆ मुख्यमंत्री ने समूह ’ग’ परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने आज हल्द्वानी में आयोजित रैली में कहा कि PCS और अन्य उच्च पद में साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रखा जाएगा।
◆ अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत घर, पब्लिक वेलनेस सेंटर में जल आपूर्ति, वॉश बेसिन, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा गांवों में आपूर्ति किए जाने वाले जल की गुणवत्ता की टेस्टिंग समयबद्धता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
◆ केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
◆ उत्तराखंडः ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का 37 प्रतिशत कार्य पूरा रेल विकास निगम लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव और जनरल मैनेजर भूपेन्द्र सिंह ने आज देहरादून में राज्यपाल गुरमीत सिंह के समक्ष ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया।
◆ सेना की मध्य कमान के कमांडर इन चीफ परम विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मेडल व सेवा मैडल से विभूषित ले.जनरल योगेन्द्र डिमरी 39 वर्ष 2 महीने की लंबी सेवा के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
◆ चमोली के जोशीमठ प्रखंड में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मृत्यु – 10 घायल चमोली जिले में जोशीमठ प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्र चाई थाई गांव के पास कल देर रात एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए हैं l घायलों का उपचार जोशीमठ में चल रहा है।
◆ चमोली में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा वर्तमान में लीलियम की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है।
◆ श्री केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग में तीर्थयात्रियों को कचरा करने से रोकने के लिए प्रशासन स्वच्छता को लेकर कई पहलुओं पर कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन पानी और पेय पदार्थों की प्लास्टिक की बोतलों में क्यू.आर कोड प्रणाली को उपयोग में लाने जा रहा है।
◆ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई और एई की परीक्षा भर्ती घोटाले के मामले में फरार पूर्व भाजपा नेता के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है।