सुबह की ताजा खबरें (आमलकी एकादशी, विश्व वन्यजीव दिवस, विश्व श्रवण दिवस, 3 मार्च, शुक्रवार, 2023)

👉विश्व वन्यजीव दिवस दुनियाभर से गंभीर रूप लुप्त हो रहे जंगली फल-फूलों के अंतरराष्ट्रीय ट्रेड पर रोक लगाने के लिए 3 मार्च 1973 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे। इसी दिन को 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 68वें सत्र में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस घोषित किया था।  3 मार्च 2014 को पहला विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया। 

👉  ‘विश्व श्रवण दिवस’ प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है, ताकि बहरेपन और श्रवण हानि को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। हर साल, विश्व स्वास्थ्य संगठन थीम तय करता है और पोस्टर और प्रस्तुतियों जैसी सामग्री विकसित करता है। ‘WHO’ जिनेवा में अपने मुख्यालय में एक वार्षिक विश्व सुनवाई दिवस संगोष्ठी का आयोजन करता है।

👉ये कट्टर लोग कहते हैं मर जा मोदी… मर जा मोदी और देश कह रहा है मत जा मोदी… मत जा मोदी: भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

👉मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज़ की है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर जीत मिली है।

👉नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं। भाजपा ने 12, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 6 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत प्राप्त की है।

👉 त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 32 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया है। टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीटों पर, इंडिजिनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 1 सीट पर, कांग्रेस को 3 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) को 11 सीटों पर जीत मिली है।

👉अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्जेंटीना की फुटबॉल टी-शर्ट भेंट की।

👉 कांग्रेस ने गुरुवार को सरकार पर आरोप लगाया है कि सेना के लिए छोटे हथियारों के एक बड़े सौदे में उसने अदानी ग्रुप के साथ ‘खुलेआम पक्षपात’ किया और ‘अनुचित लाभ’ पहुंचाया है।

👉 सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ़ जस्टिस एएम अहमदी का निधन,अहमदी ने तीन चर्चित केस एसआर बोमई , इंदिरा साहनी और इस्माइल फ़ारूख़ी में भी फ़ैसला सुनाया था।

👉स्वास्थ्य क्षेत्र और विशेष रूप से कोविड प्रबंधन में प्रयासों को पहचानने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) को पोर्टर पुरस्कार 2023 प्राप्त हुआ ।

👉पूसा कृषि विज्ञान मेले की 2 मार्च से की शुरुआत हुई है। मेले का आयोजन मेला ग्राउंड, पूसा नई दिल्ली में हो रहा है और यह मेला चार मार्च तक चलेगा। मेले का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस बार मेले का थीम “श्री अन्न द्वारा पोषण, खाद्य एवं पर्यावरण सुरक्षा” रखा गया है।

👉प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच आज नई दिल्‍ली में शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता हुई। दोनों देशों ने आपसी संबंधों को रणनीतिक साझेदारी बदलने का निर्णय लिया।

👉रांची में दो मार्च को  विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सतत ऊर्जा के लिए सामग्री विषय पर दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित। जी-20 देशों के वैज्ञानिक और शोधकर्ता जी-20 शिखर सम्मेलन में रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग– आरआईआईजी सम्मेलन में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ और हरित ऊर्जा और इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों पर हुई चर्चा ।

👉इस बार भारतीय मूल के प्रोफेसर हरि बालकृष्णन को साल 2023 के लिए कंप्यूटर साइंस के सबसे प्रतिष्ठित मार्कोनी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। प्रोफेसर हरि बालकृष्णन को इस साल अक्टूबर में वाशिंगटन में एक समारोह के दौरान इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

👉फिनलैंड की संसद ने देश को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन- नाटो में शामिल होने की अनुमति देने वाले कानून को कल स्‍वीकृति दे दी। संसद के 184 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, सात ने विपक्ष में वोट डाले और एक सदस्‍य अनुपस्थित रहा।