उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड की टीम ने एक सर्वे किया है। इस सर्वेक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है।
इन क्षेत्रों में बढ़ा जोशीमठ जैसा खतरा
इस सर्वे में बड़े खतरें की आशंका जताई गई है। जिसमें यह आशंका जताई गई है कि मैक्लोडगंज, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में जोशीमठ जैसें हालात बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम ने इन तीनों ही क्षेत्रों में सोक पिट के पानी के बहाव की बजाय सीधे मिट्टी में संचयित होने को इसका मुख्य कारण बताया है। वहीं प्रारंभिक रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि इन शहरों में प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम न होना भी खतरा उत्पन्न कर रहा है। जिसमें यह भी कहा गया है कि इन तीनों ही जगहों पर जमीन धंसने, पहाड़ दरकने और प्राकृतिक आपदा उत्पन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट को केंद्र को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर इन जगहों पर तत्काल कारणों पर काबू पाने का प्रयास नहीं हुआ तो स्थिति बेकाबू होते देर नहीं लगेगी। जोशीमठ में भू-धंसाव से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। वहीं अब अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और मैक्लोडगंज जैसी जगहों में भी खतरे की बात कही गई है।