उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (8 मार्च,बुधवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)

Ten

◆ मुख्यमंत्री धामी ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख शांति और समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति आपसी भाईचारे का संदेश देती है।
◆ हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के रंग लेकर आये। यह त्योहार आपके जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे: राज्यपाल गुरमीत सिंह
◆ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री देवेंद्र कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूर दृष्टि और सोच है कि उत्तराखण्ड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांवों का विकास प्राथमिकता के आधार पर हो।
◆ उत्तराखंड में रंगों का त्योहार होली धूम धाम से मनाई जा रही है। होली के उत्सव में देहरादून, चमोली, टिहरी, बागेश्वर सहित गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में बैठकी होली के बाद खड़ी होली के साथ ही हर ओर गुलाल के बीच ढोल-मंजीरे की थाप सुनाई दे रही है।
◆ अग्निवीर भर्ती से युवाओं को जोड़ने और जन जागकरूता के लिए भारतीय वायु सेना का 18 सदस्यीय दल, दिल्ली से उत्तराखंड की साइकिल रैली पर निकला है। यह दल 15 दिनों में 1 हजार 5 सौ 46 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। एक मार्च को दिल्ली से शुरू हुई साइकिल रैली, 18 मार्च को दिल्ली में समाप्त होगी।
◆ अल्मोड़ा में होली पारंपरिक ढंग से मनाई जा रही है। महिलाएँ घर-घर होली गायन कर रही हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष टोली बनाकर, हर घर में खड़ी होली गायन कर रहे हैं ।
◆ उधमसिंहनगर के जसपुर में हुए हत्याकांड का उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा। डॉग “कैटी” की मदद से पकड़ा गया हत्या का आरोपी।
◆ रूड़की गंगनहर में युवती को डूबता देख जल पुलिस के जवान विकास कुमार और राधेश्याम ने लगाई छलांग, बचाई युवती की जान।
◆ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी चारधाम यात्रा कार से करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनसे यह अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। 
◆ बुधवार होली के दिन पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई। जिसके बाद मैदानी इलाकों में भी हल्की ठंडक महसूस की गई। 
◆ प्रदेश में चीन सीमा की अंतिम चौकी नाभीढांग(13925 फीट) में आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 4 डिग्री तापमान में धूमधाम से होली मनाई।