यहां गर्म पानी से झुलसी बालिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चार वर्षीय बालिका ने तोड़ा दम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धूमाकोट पौड़ी निवासी 4 वर्षीय अंशिका पुत्री सुनील 28 फरवरी को गर्म पानी गिरने से झुलस गई थी। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।