अल्मोड़ा: वनाग्नि पर लगेगा अंकुश, पिरुल से कोयला बनाने का प्रशिक्षण आज से हुआ शुरू

जंगलों की आग को भड़काने वाले पिरूल से कोयला बनाने का प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। इससे एक तरफ जहां आय बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ जंगलों की आग पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से हुआ शुरू

परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल ने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मिशन प्रबन्धक इकाई, एनआरएलएम अल्मोड़ा द्वारा विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम सैनार एवं तलाड़ की एनआरएलएम समूह की महिलाओं को पिरूल से कोयला बनाने का कार्य शुरू करने हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण 17 मार्च से 19 मार्च, 2023 तक ग्राम सैनार में आयोजित किया जा रहा है।

31 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण में किया जा रहा प्रतिभाग

परियोजना निदेशक ने बताया कि  इस प्रशिक्षण में 31 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।  प्रशिक्षण उपरान्त महिलाएं कोयला बनाने का कार्य प्रारम्भ करेंगी इससे एक ओर जहाँ महिलाओं की आय बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर वनाग्नि पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।