उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें पांच तीर्थ यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।वहीं आठ लोगों के घायल होने की खबर है।
पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे तीर्थ यात्री
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंपावत के टनकपुर में पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में आज एक बड़े हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।वहीं आठ लोगों के घायल होने की खबर है। गुरुवार को ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। तभी तीर्थ यात्री एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। जिसमें पांच लोगों की उपचार से पहले ही मौत हो गई ।जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।