उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जन संघर्ष मोर्चा ने सहकारी बैंक घोटाले की जांच सार्वजनिक करने की मांग उठाई है।
कहीं यह बात
इसके लिए जन संघर्ष मोर्चा ने उच्च न्यायाालय को पत्र प्रेषित किया है और स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने अनुरोध किया है। जिसमें कहा गया है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों भर्ती में देहरादून, अल्मोड़ा व ऊधमसिंह नगर में बड़े पैमाने पर भर्ती घोटाले को अंजाम दिया गया था।राज्य सरकार ने एक अप्रैल 2022 को जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे। उक्त कमेटी ने अक्तूबर 2022 को रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी, लेकिन चार-पांच माह बीतने के बाद भी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है।