अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अब मुख्यालय की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही यहां की एतिहासिक बाजारों को उनके अलग-अलग नाम से पहचान मिलेगी।
आकर्षित एलइडी लाइट के लिए पोल
जी हां इस सुंदरता को अलग रंग दिया है आधुनिक व आकर्षित एलइडी लाइटों ने। जो लाइटें घर की सुंदरता में चार चांद लगाती है। अब वहीं लाइटें बाजार की शोभा बढ़ाएंगी। जिसमें बाजार समेत 10 स्थानों में आधुनिक व आकर्षित एलइडी लाइट के लिए पोल लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और पालिका ने यह नई पहल शुरू की है।
बाहर से आने वाले लोगों को भी मिलेगी जानकारी
जिसमें मुख्यालय के लाला बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, रघुनाथ मंदिर के समीप, जौहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार समेत कुल 10 स्थानों में नए आकर्षित लाइटों से शहर को जगमग किया जा रहा है। अधिकतर स्थानों में पोल स्थापित भी कर दिए गए हैं। अब इन पोलों में संबंधित मोहल्ले और बाजार के नाम की पट्टिका स्थापित की जाएगी। इस पट्टी में बाजार का नाम और उसके इतिहास आदि के बारे में भी लिखा जाएगा। जिससे बाजार को पहचान मिल सकेगी। साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से हो रहे इस कार्य से एतिहासिक बाजारों के बारे में यहां आने वाले पर्यटकों और आम नागरिकों को भी जानकारी मिल सकेगी।