हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगा है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली तहरीर में पवन सिंह लमगड़िया ने बताया कि शनिवार रात वह अपने दोस्त अंकित लमगड़िया के कमने में गया था। इस बीच आरोपी मोहित लमगड़िया ने अंकित को फोन कर मेरे बारे में जानकारी पूछी। रात करीब 11:30 बजे मोहित और उसका एक साथी अंकित के कमरे में पहुंच गया, लेकिन तब तक पवन वहां से निकल चुका था। दोनों ने अंकित और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। भवन स्वामी के बीच बचाव में आने के बाद दोनों फरार हो गए।
मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं मुखानी पुलिस ने मारपीट के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।