उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल 14 अप्रैल से तीन दिन के उत्तराखंड भ्रमण पर आ रहे हैं।
यह रहेगा कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजभवन में उनके सम्मान में राजकीय भोज का भी आयोजन किया गया है। अपने भ्रमण के दौरान पूर्व राष्ट्रपति कोविंद 14 अप्रैल को गढ़ी कैंट में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इस मूर्ति के साथ उनका विशेष लगाव रहा है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) भी मौजूद रहेंगे।