उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने लगा है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में सामने आ रहे हैं।
देहरादून में सबसे ज्यादा केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का आकलन किया जाए तो कोरोना की जद में बुजुर्ग ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। बीते कल शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 94 नए मामले मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। शनिवार को दून में 48 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 29, हरिद्वार में चार, टिहरी व बागेश्वर में तीन-तीन, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में दो-दो, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी व पौड़ी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
डॉक्टरों की अपील, इन बातों का रखें ध्यान
कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं।
बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।
मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी आदि नियम का पालन करें।
जिस किसी का वैक्सीन लेने का समय हो गया है, अवश्य लें।
पुरानी बीमारी वाले लोग चिकित्सक के संपर्क में रहें और दवाएं समय से लेते रहें।