अल्मोड़ा: सीओ अल्मोड़ा ने थाना लमगड़ा में आयोजित की अमन कमेटी की मीटिंग

आज  दिनांक 21.04.2023 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत लमगड़ा बाजार में क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों* के साथ अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी । मीटिंग में उपस्थित जनों से ईद पर्व को शांतिपूर्वक सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई, जिसमें सभी के द्वारा आश्वासन दिया गया।

   
यातायात नियमों का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही से अवगत कराया गया

सीओ अल्मोड़ा द्वारा लमगड़ा बाजार में बेहतर/निर्बाध यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों को सड़क पर पार्क न करने तथा  यातायात नियमों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही से अवगत कराया गया। सभी को साइबर अपराध व उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी देकर जागरूक किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया गया।
इसके उपरांत थाने के उप निरीक्षको का आदेश कक्ष एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।