अल्मोड़ा: आगामी ईद पर्व में शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील

आज दिनांक 21.04.2023 को सीओ सोमेश्वर/ऑपरेशन ओशिन जोशी द्वारा आगामी ईद पर्व के दृष्टिगत सोमेश्वर क्षेत्रार्न्तगत निवासरत हिन्दु / मुस्लिम समुदाय के गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ अमन चैन की गोष्ठी आयोजित की गयी। उपस्थित जनों से ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विचार-विमर्श कर सहयोग की अपेक्षा की गयी तथा सभी से आपसी प्रेम, समन्वय से एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में शान्तिपूर्वक त्योहार मनाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी।

दी यह हिदायत

सभी सम्मानित जनों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचना पुलिस को देने व सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने सम्बन्धी मैसेज/टिप्पणी प्रचारित/प्रसारित नही करने की उचित हिदायत दी गयी।