हल्द्वानी: न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस की कार्यवाही, जेडे हत्याकांड के अभियुक्त दीपक सिसोदिया की संपत्ति की कुर्क

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। काठगोदाम पुलिस पत्रकार जेड हत्याकांड में उम्र कैद की सजा में फरार चल रहें दीपक सिसोदिया के घर पुलिस पहुंची। इस वर्ष जनवरी में पैरोल पर छूटने के बाद से वह फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दीपक सिसोदिया इस समय नेपाल में छिपा हुआ है। जिसका हल्द्वानी आने का इंतजार किया जा रहा है।

न्यायालय के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

इस दौरान पुलिस ने मारपीट के एक और मामले में दीपक सिसोदिया की संपत्ति को कुर्क किया। पेशी में हाजिर नहीं होने के बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। इसके बाद भी वह कोर्ट नहीं पहुंचा। अब न्यायालय ने संपत्ति कुर्क के आदेश जारी किए हैं। एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। सामान पड़ोसी के सुपुर्द कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है।