उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। आज 25 अप्रैल को विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट बाबा के भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। खराब मौसम के पश्चात् पहले दिन बाबा के भक्तों का दर्शन के लिए जोश देखने को मिल रहा है। दर्शन के लिए आ रहे भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय बाबा केदारनाथ.. के जयकारों से गुंजायमान हुई केदार घाटी।
केदारनाथ धाम के खुले कपाट
आज केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह को दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। छह माह बाद बाबा के भक्तों का इंतजार खत्म हुआ है। आज मंगलवार की सुबह 06:20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस मौके पर मंदिर को करीब 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वहीं पहले दिन बाबा केदार के दर्शन को 8000 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पंहुचे है।