दुखद: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुआ बड़ा नक्सली हमला, 11 जवानों के शहीद होने की खबर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 11 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है।

नक्सलियों का हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इसमें 11 जवान शहीद हो गए हैं। जिसमें दस जवान व एक ड्राइवर शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवान जब एक ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उनके वाहन को IED से उड़ा दिया। ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।