द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। हिंदूवादी इस मूवी को ‘कश्मीर फाइल्स’ का अगला भाग मानकर मूवी आगे बढ़ाना चाह रहे हैं। उनका कहना है इस मूवी से पहली बार केरल में चल रहे लव जिहाद के गैंग का पर्दाफाश होगा। वहीं मूवी के रिलीज होना ना ही केरल कांग्रेस को रास आ रहा है और न अन्य पार्टियों को। वहीं जेएनयू के वामपंथी छात्र नेता तो डॉक्यूमेंट्री के शो में ही काफी हंगामा कर चुके हैं।
लव जिहाद की शिकार 32,000 लड़कियां हुई थी गायब
द केरल स्टोरी फ़िल्म 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की घटना पर आधारित है। फिल्म के निर्माता हैं विपुल अम्रुतलाल शाह और इसका निर्देशन किया है सुदिप्तो सेन द्वारा। फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका अदा की है। माना जा रहा है कि ये सच्ची कहानी पर बनी मूवी है। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लव जिहाद की शिकार 32,000 लड़कियों का आंकड़ा खुद पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने विधानसभा को दिया था। हालांकि इसको लेकर भी लोगों के अलग- अलग दावे रहे हैं।
क्या सच्ची घटना पर आधारित है मूवी?
माना जा रहा है कि ये एक सच्ची कहानी पर आधारित मूवी है, जब 2016 में 4 नर्सों के साथ साथ 21 लोगों का एक समूह केरल से अफगानिस्तान चला गया था, ताकि आईएसआईएस ज्वॉइन कर सके। तीन साल मुसीबतों में रहने के बाद उन्होंने 2019 में सरेंडर किया था। इनमें से कुछ हिंदू और ईसाई लड़कियां भी थीं।लेकिन दूसरा पक्ष कहता है कि फिल्म की कहानी पूरी तरह फर्जी है।सिर्फ एक सियासी प्रोपेगेंडा है।फिल्म में बताया गया है कि कैसे केरल से लड़कियों को धर्म परिवर्तन या लव जिहाद के बाद विदेश ले जाया जाता है। और उन्हें ISIS जैसे आतंकी संगठनों में शामिल करवाया जाता है। एक पक्ष कहता है कि यही केरल की सच्चाई है। धर्म परिवर्तन और लव जिहाद भी एक असलियत है।
शशि थरूर समेत कई अन्य नेता ने किया विरोध
शशि थरूर समेत कई अन्य नेता भी फिल्म के टीजर का विरोध कर चुके हैं। वहीं रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा है कि ‘It may be ‘your’ Kerala story. It is not ‘our’ Kerala story। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह आपके केरल की स्टोरी हो, यह हमारे केरल की स्टोरी नहीं है।