बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के बाद अब ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं अब भी मौसम में बदलाव जारी है।
बारिश के बाद बढ़ी ठंड
बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। जिले में रविवार की शाम से बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मई की शुरूआत भी कपकोट के खाती, वाछम की पहाड़ियां, द्वाली, फुरकिया समेत बुग्यालों और ग्लेशियरों में बर्फबारी से हुआ है। निचले इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान घटता जा रहा है। इससे ठंड में इजाफा हो रहा है।