उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ जगदीशीला की डोली कल निकलने वाली है।
जानें
जो इस बार 3 मई से प्रदेश के सभी धामों की यात्रा पर निकलेगी। जिसके बाद इस यात्रा का समापन 30 मई को होगा। जिसमें इस बार विश्वनाथ जगदीशिला रथयात्रा अपने 24 वर्ष में प्रवेश कर गई है। इस बार आज 2 मई से इसका शुभारंभ हो गया है। इस बार यात्रा कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल में आएगी। 3 मई को यह यात्रा हर की पैड़ी से शुरू होगी। 29 दिवसीय यात्रा का समापन 30 मई को गंगा दशहरे के दिन होगा। इस वर्ष डोली यात्रा विश्व प्रसिद्ध चार धामों में जाएगी। 17 मई को मां यमुनोत्री धाम, 18 मई को मां गंगोत्री, 22 मई को केदारनाथ धाम और 24 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।