नैनीताल: सीओ नैनीताल के नेतृत्व में किया गया स्ट्रीट चिल्ड्रेन का सर्वे, किया जागरूक

नैनीताल‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में नगर के मल्लीताल क्षेत्र में बीते कल मंगलवार को स्ट्रीट चिल्ड्रेन का सर्वे किया गया।

बच्चों के अभिभावकों को किया जागरूक

सीओ नैनीताल विभा दीक्षित के नेतृत्व में मल्लीताल और माल रोड पर अभियान चलाया गया। जिसमें खिलौने और भिक्षावृत्ति करने वालें बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया गया। सीओ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।

यह लोग रहें शामिल

इस मौके पर महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और चाइल्डलाइन की टीम शामिल रही।