देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है।
दो जवान हुए शहीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजौरी इलाके में आज शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर के दौरान दो जवानों के शहीद होने की खबर हैं। जबकि, एक अधिकारी समेत चार घायल हैं। वहीं आतंकियों के भी मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।
इंटरनेट सेवा बंद
इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है। वहीं घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से ले जाया गया है।