अल्मोड़ा: प्रदेश के पेयजल मंत्री व जनपद प्रभारी बिशन सिंह चुफाल का अल्मोड़ा दौरा, 23 जुलाई से 27 जुलाई तक यह रहेगा कार्यक्रम

प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के पेयजल मंत्री व अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी बिशन सिंह चुफाल अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर आ रहे है।

यह रहेगा कार्यक्रम-

उन्होंने बताया कि मंत्री दिनांक 23 जुलाई, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे ताकुला में भाजपा ताकुला मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 12ः00 बजे बाड़ी बगीचा में अल्मोड़ा भाजपा ग्रामीण मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 1ः30 बजे सरस्वती वैंकट हाल में अल्मोड़ा भाजपा नगर मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे।

24 जुलाई का यह रहेगा कार्यक्रम-

मंत्री दिनांक 24 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे भाजपा सोमेश्वर मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 12ः00 बजे होटल शिवालिक में भाजपा हवालबाग मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 2ः00 बजे शीतलाखेत में भाजपा मण्डल कार्य समिति स्याही देवी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। सांय 5ः00 बजे रानीखेत में कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता कर रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह रानीखेत में करेंगे।

25 जुलाई का यह रहेगा कार्यक्रम-

मंत्री दिनांक 25 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे भाजपा मजखाली मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 12ः00 बजे शिव मन्दिर में भाजपा रानीखेत मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 1ः30 बजे खेल मंदिर सभागार में भाजपा ताड़ीखेत मण्डल कार्यस समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। सांय 3ः00 बजे भिकियासैंण में कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता कर रात्रि विश्राम लो0नि0वि0 निरीक्षण भवन भिकियासैंण में करेंगे।

26 जुलाई का यह रहेगा कार्यक्रम-

मंत्री दिनांक 26 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे विधायक आवास भिकियासैंण में भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 12ः00 बजे मानिला मन्दिर सभागार में भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 2ः00 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन में भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 5ः00 बजे मासी पहुॅचकर कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता कर रात्रि विश्राम मासी में करेंगे।

27 जुलाई का यह रहेगा कार्यक्रम-

मंत्री दिनांक 27 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे भूमिया मंदिर सभागार में भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 12ः00 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन जालली में भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 2ः00 बजे मयंक होटल द्वाराहाट में भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 4:00 बजे स्याल्दे पहुॅचकर रात्रि विश्राम स्याल्दे में करेंगे।  मंत्री  दिनांक 28 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे पंचोली अतिथि गृह देघाट में भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 1ः00 बजे मरचूला में भाजपा सल्ट मण्डल कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 2ः00 बजे सल्ट से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।