नैनीताल: दो कारों की भिड़ंत, आधे दर्जन लोग घायल

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित छड़ा के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई जिसके बाद घायलों को खैरना चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया।

कारों की भिड़ंत आधे दर्जन लोग घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम छः बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रही कार और धारचूला से रुद्रपुर की ओर जा रही कार छड़ा के पास टकरा गई, जिस कारण कार में सवार लोग घायल हो गये।

हर्षित, पीयूष और रणजीत को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर

चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि हादसे में रणजीत शर्मा (30), पीयूष (29), लवानिया (12), गिरीश सिंह (40), गुंडिया पंचवाल (35), हर्षित ( 29) सभी निवासी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि हर्षित, पीयूष और रणजीत को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे लगाकर यातायात सुचारू किया।